Subscribe Us

Header Ads

भुलाया नहीं जा रहा

भुलाया नहीं जा रहा


राह में मिला वो साथी हमसे भुलाया नहीं जा रहा 

एक झिलमिलाता रोशन चिराग बुझाया नहीं जा रहा 

उनकी आँखों की मस्ती का असर हुआ कुछ इस कदर 

बिन पिए ये नशा हमसे उतारा नहीं जा रहा 

उनके भवँर पड़े गालों ने दिल को कुछ यूँ बाँध लिया 

उन गालों की नरमी का ख्याल सजाया नहीं जा रहा 

उनके शरबती लबों की बात न हमसे कीजिये 

उस गुलाब की पंखुड़ी का अरमान भुलाया नहीं जा रहा 

उसकी एक छुअन को अब तक तरस रहे है हम 

उसके शरमाने का वो अंदाज गवाँया नहीं जा रहा

उनकी साँसों की गर्मी में बसता हुआ वो अपनापन 

अब इस अकेलेपन का दर्द सहा नहीं जा रहा 

शहद की तरह मीठे कुछ उसके लफ्ज़ तीखे    

लफ़्ज़ों की आरज़ू का अरमान संभाला नहीं जा रहा 

उनकी वो बैचेन नज़रे ढूढ़ रही थी बस हमें 

उस शरारत में बसा वो इकरार हमसे ठुकराया नहीं जा रहा..



रचियता V.Nidhi 

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

Thanks for comment